ऑनलाइन थी वोटिंग, नेटवर्क गायब हुआ तो वोट देने 150 फीट के माेबाइल टाॅवर पर चढ़े समर्थक

चुनाव को लेकर लोग किस हाइट तक जा सकते हैं, इसकी बानगी रविवार काे देखने काे मिली। अपनी मांगें मनवाने को ऊंची टंकी या टाॅवर पर चढ़ते लाेग आपने फिल्मों से लेकर यथार्थ जिंदगी में देखे हाेंगे। भाेपालगढ़ के नाडसर गांव में भी दृश्य तो यही था, लेकिन यहां कारण मांग नहीं बल्कि मतदान था।


नेटवर्क वीक होने से नहीं हो रही थी वोटिंग


दरअसल रविवार काे यूथ कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव थे। यूथ कांग्रेसियाें काे माेबाइल से वाेटिंग करनी थी। लेकिन गांव में मोबाइल नेटवर्क वीक होने से वोटिंग नहीं हो पा रही थी। ऐसे में 5-6 यूथ कांग्रेसी गांव के करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। हालांकि इस टॉवर पर भी नेटवर्क इक्यूपमेंट ताे नहीं लगे हैं, लेकिन ऊंचाई पर होने से मोबाइल सिगनल जरूर आने लगे। ऐसे में इन कांग्रेसियों ने अपने चहेते प्रत्याशी को वोट दिया। उधर नीचे लोग आश्चर्य से ऊपर चढ़े लोगों को देखने लगे। जब ये सभी वोट देकर नीचे उतरे और बताया तो ग्रामीणों को माजरा समझ आया।